Bad News For Free Dish Viewers

DD FREE DISH वालों को लग सकता है झटका, बंद हो सकते हैं मुफ्त वाले प्राइवेट चैनल

                     



बिना मंथली चार्ज के चलने वाली डायरेक्ट टू होम डिश (DTH) देखने वालों को झटका लगने वाला है। मुफ्त में आने वाली डीटीएच से कुछ प्राइवेट चैनलों का प्रसारण बंद किया जा सकता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को पत्र लिखकर कहा है कि सब्सटाइज्ड रेट पर जो प्राइवेट चैनल डिस टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रोका जाए। 17 अप्रैल को लिख इस पत्र में प्रसार भारती को रिमाइंड कराया गया कि इससे पहले इसी संबंध में सात पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।


माना जा रहा है कि डिस टीवी के लिए कुछ प्राइवेट चैनलों/सीरियल प्रोड्यूसर की सेवाएं तब से ली जा रही हैं 2003 से जब डिस टीवी का कंसेप्ट आया तब से यह कहा गया है कि यह स्कीम लगातार चलती रहेगी। हालांकि मंत्रालय इसे लेकर प्रसार भारती को जिम्मेदार ठहरा रहा है कि उसके द्वारा ही 6-8 सरकारी चैनल दिए गए हैं।

इसी प्रसार भारती के सीईओ ने मीडिया से कहा है कि इस मामले को लेकर वह कुछ और रिवेन्यू मॉडल्स पर विचार कर रहे हैं।





मंत्रालय ने प्रसार भारती को बताया कि प्राइवेट चैनल जो सरकारी चैनल डीडी से प्रतिस्पर्धा करते हैं। वह डीटीएच की सेवा के बदले महज 6 से 8 करोड़ रुपए देते हैं और इसके बदले 500 से 700 करोड़ रुपए कमाते हैं। इन प्राइवेट चैनल्स में कुछ के नाम हैं- सोनी मिक्स, स्टार भारत, जी अनमोल सिनेमा हैं।

telegram Now You All Chat With Me on on What's App  9728457142


Comments

Popular posts from this blog

Sony Liv Premium Mod

Saath Nibhaana Saathiya-2 की कहानी का ऐसा होगा प्लॉट, जानें गोपी बहू के टीवी शो से जुड़ी 5 अहम बातें

DISNEY HOTSTAR VIP