लॉकडाउन में तैयारी: रेलवे बना रहा है जीरो बेस्ड टाइम टेबल

Amit Panchal Updated: 19 May 2020, 11:16:00 AM

लॉकडाउन से भले ही अर्थव्यवस्था के साथ साथ रेलवे की गति भी थम गई है, लेकिन इसे रेलवे इस चुनौती को अवसर में बदलने की तैयारी में है। इसी के तहत इन दिनों जीरो बेस्ड टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। यदि यह बन गया तो इसे आगामी 01 जुलाई से लागू करने की तैयारी हैं

navbharat-times
   

हाइलाइट्स:

  • जल्द गंतव्य तक पहुंचेंगी ट्रेनें
  • समय और धन की होगी बचत
  • कोई ट्रेन बेवजह नहीं पिटेगी
  • आगामी 01 जुलाई से लागू करने की तैयारी
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

नई दिल्ली
कोरोनावायरस की वजह से देश भर में हुए लॉकडाउन के बीच भारतीय रेल जीरो बेस्ड टाइम टेबल बनाने में जुटा है। इससे रेलवे अपने डिब्बों, इंजन, क्रू और मेंटनेंस डिपो का मैक्सिमम यूटिलाइजेशन कर पाएगा और अभी के मुकाबले कम समय में इसके ट्रेन गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
क्यों जरूरत पड़ी जीरो बेस्ड टाइम टेबल की
भारत में रेलवे का इतिहास सदियों पुराना है। इस समय कई गाड़ियां तो ऐसी हैं जो अंग्रेजोंं के जमाने से ही चल रही है। इस बीच ट्रेनों की मांग बढ़ने से देश भर में हर साल नई नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस वजह से टाइम टेबल में जहां कहीं गैप दिखा, उसी समय में नई गाड़ियों को घुसा दिया जाता है और उसी हिसाब से ट्रेन दौड़ने लगती है। इस तरह से ट्रेन घुसाने की वजह से बिना प्रायोरिटी वाली ट्रेनें जहां तहां खड़ी करके प्रायोरिटी वाली ट्रेनों को पास किया जाता है। इससे एक ट्रेन को पास कराने के चक्कर में दूसरी कई ट्रेनें घंटों पिटती हैं। इसके निदान के रूप में जीरो बेस्ड टाइम टेबल का विचार आया है।

क्या होता है जीरो बेस्ड टाइम टेबल
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि टाइम टेबल बनाते वक्त मान लिया जाएगा कि अभी देश में कोई ट्रेन नहीं चल रही है और चार्ट शून्य है। उसके बाद ट्रेन की डिमांड और ट्रेन की उपलब्धता के हिसाब से आपरेशान रिसर्च ट्रांसपोर्टेशन अल्गोरिदम से इस तरह का टाइम टेबल सेट किया जाता है कि हर ट्रेन तेजी से दूरी तय करे। इसमें किसी ट्रेन को पास करने के लिए कई ट्रेनोंं को साइड में नहीं लगाना पड़ेगा, क्योंकि सबका टाइम अलग अलग तरीके से सेट किया जाएगा।

हर जोन में बना दी गई है समिति
जीरो बेस्ड टाइम टेबल तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय के निर्देश पर हर जोन में एक समिति बना दी गई है, जिसमें उस जोन के जीएम नोडल अधिकारी बनाये गए हैं। यह समिति अपने जोन के नेटवर्क में आपरेशन, मेंटनेंस तथा कंस्ट्रक्शन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर योजना तैयार कर इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजेगी। उसके हिसाब से ही नया टाइम टेबल तैयार किया जाएगा।

हर साल 01 जुलाई से लागू होता है नया टाइम टेबल
रेलवे में हर साल एक जुलाई से नया टाइम टेबल लागू करने की परंपरा है। इस साल अलग यह है कि इस समय पूरे देश में ट्रेनों का आपरेशन बंद है। कुछ विशेष परिस्थिति में सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का आपरेशन हो रहा है वह भी सीमित संख्या में। ऐसे में जीरो बेस्ड टाइम टेबल बनाना और आसान है। अधिकारियों की कोशिश है कि आगामी एक जुलाई से पहले इसे तैयार कर लिया जाए ताकि 01 जुलाई 2020 से लागू किया जा सके।

7000 से ज्यादा स्टेशन लेकिन डिमांग 500 स्टेशनों पर ही
इस समय रेलवे के नेटवर्क में 7300 से भी ज्यादा स्टेशन हैं लेकिन पैसेंजर की ज्यादा डिमांड महज 500 स्टेशनों पर ही है। उसी हिसाब से जीरो बेस्ड टाइम टेबल में इन 500 स्टेशनों को ज्यादा तवज्जो मिलेगी।


Web Title : preparation in lockdown: railway is making zero based timetable (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
ऐप पर पढ़ें

चीन में कोविड-19 के 23 नये मामले

भाषा | Updated 

(के जे एम वर्मा) बीजिंग, 19 मई (भाषा) चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था। 1.12 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अब बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएसची) ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लक्षण वाले छह मामले सामने आए, जबकि 17 बिना लक्षण वाले मामले सामने आए।

(के जे एम वर्मा) बीजिंग, 19 मई (भाषा) चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है, जो इस महामारी का पहला केंद्र था। 1.12 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में अब बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएसची) ने कहा कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के लक्षण वाले छह मामले सामने आए, जबकि 17 बिना लक्षण वाले मामले सामने आए। लक्षण वाले छह पुष्ट नए मामलों में एक वुहान से है और दो जिलिन प्रांत से हैं । दोनों मामले संक्रमण के स्थानीय प्रसार के हैं। स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में कुल सात मामले हैं, जहां पिछले साल दिसंबर में वायरस उभरा था। वुहान शहर में 285 से अधिक बिना लक्षण वाले मामले हैं, जिसकी वजह से अधिकारियों को स्थानीय आबादी की सामूहिक जांच शुरू करनी पड़ी। शहर में 76 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसे पिछले महीने हटाया गया था। शहर में अभी बड़े पैमाने पर कोविड-19 की जांच चल रही है। एनएचसी ने कहा कि बिना लक्षण वाले सभी 17 नए मामले स्थानीय प्रसार के हैं। इन नए मामलों को मिलकार अब बिना लक्षण वाले कुल 389 मामले हो गए हैं, जिनमें 29 विदेशों से आए हुए हैं। इन सभी को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। बिना लक्षण वाले मामलों से बीमारी का पता लगाने में समस्या उत्पन्न हो रही है, क्योंकि ऐसे रोगियों को कोविड-19 की जांच में संक्रमित तो पाया जाता है, लेकिन उन्हें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं। देश में कोरोनाा वायरस से मरने वालों की संख्या 4,634 है। सोमवार तक, चीन में कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले 82,960 हो गए, जिनमें से 85 का इलाज चल रहा है, जबकि 78,241 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
Web Title: 23 new cases of covid 19 in china
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
पाइए भारत समाचार (India News), सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।

बाबर आजम ने कहा, इमरान खान की तरह बनना चाहता हूं

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
 | Updated: 19 May 2020, 11:05:00 AM

कराची, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम महान क्रिकेटर इमरान खान की आक्रामक कप्तानी से सीख लेना चाहते हैं और इस आलराउंडर की तरह ‘संपूर्ण नेतृत्वकर्ता’ बनने के लिए क्रिकेट के अलावा अपनी अंग्रेजी में भी सुधार कर रहे हैं।पहले ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे आजम को पिछले हफ्ते एकदिवसीय टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया था।पिछले साल तीनों प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे आजम ने 2020-2021 सत्र के लिए एकदिवसीय कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह ली।आजम ने कहा, ‘‘इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान

   
कराची, 19 मई (भाषा) पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम महान क्रिकेटर इमरान खान की आक्रामक कप्तानी से सीख लेना चाहते हैं और इस आलराउंडर की तरह ‘संपूर्ण नेतृत्वकर्ता’ बनने के लिए क्रिकेट के अलावा अपनी अंग्रेजी में भी सुधार कर रहे हैं।पहले ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे आजम को पिछले हफ्ते एकदिवसीय टीम का भी कप्तान नियुक्त किया गया था।पिछले साल तीनों प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल रहे आजम ने 2020-2021 सत्र के लिए एकदिवसीय कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह ली।आजम ने कहा, ‘‘इमरान खान काफी आक्रामक कप्तान थे और मैं उसकी तरह बनना चाहता हूं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है लेकिन मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से सीख रहा हूं और अंडर-19 टीम के साथ खेलने के समय से ही मुझे कप्तानी का अनुभव है।’’आजम ने कहा कि संपूर्ण कप्तान बनने के लिए आपको सहजता से मीडिया से बात करने में सक्षम होना चाहिए और लोगों के सामने आपको आसानी से खुद को जाहिर करना चाहिए।पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान ने सोमवार को कहा, ‘‘आजकल बल्लेबाजी पर ध्यान देने के अलावा मैं अंग्रेजी भी सीख रहा हूं।’’पच्चीस साल के बाबर ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की रैंकिंग से भी संतुष्ट नहीं हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम जहां हैं मैं उससे खुश नहीं हूं और इस टीम को रैंकिंग में ऊपर देखना चाहता हूं।’’बाबर ने उम्मीद जताई कि इस साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुआई करना चाहते हैं। कोविड-19 महामारी के बीच जुलाई में तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा कि खिलाड़ियों को सहज और सुरक्षित महसूस कराने के लिए काफी कड़ी मेहनत और योजना की जरूरत पड़ेगी।उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड का दौरा करना आसान नहीं होगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और समूचित इंतजाम होने पर ही दौरा संभव होगा।’’(यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।)

Web Title : babar azam said i want to be like imran khan (Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

Comments

Popular posts from this blog

Sony Liv Premium Mod

Saath Nibhaana Saathiya-2 की कहानी का ऐसा होगा प्लॉट, जानें गोपी बहू के टीवी शो से जुड़ी 5 अहम बातें

DISNEY HOTSTAR VIP